Events and Activities Details
Event image

???? ??? ?????? ?? ?? ????- ??????? ??? ?????? ?????? ??????? ?????? ???? ???


Posted on 02/11/2025

उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार महाविद्यालय में 29 अक्टूबर 2025 को कमरा नंबर 43 में गुरु तेग बहादुर जी के जीवन- उपदेशों एवं बलिदान संबंधी सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में डॉ रश्मि जोशी, डॉक्टर अमितेश बोकन ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान और उनके आदर्शों को विद्यार्थियों के बीच रखा। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ राधा शर्मा, डॉक्टर सुधा और श्रीमती इंदु यादव, डॉक्टर दीपिका शर्मा ने सक्रिय योगदान दिया। लगभग 150 विद्यार्थियों ने इसमें प्रतिभागिता की। सभी विद्यार्थियों ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के साहित्य को पढ़ने का संकल्प लिया और उनके द्वारा देशभक्ति, मानवता इत्यादि भावनाओं के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया। प्राचार्य डॉक्टर जितेंद्र मलिक जी ने इस कार्यक्रम को मानवता के प्रति सद्भाव के प्रतीक के रूप में बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय संतों ने भारतीय संस्कृति और धर्म की रक्षा के लिए सदैव बलिदान दिया है जिसमें श्री गुरु तेग बहादुर जी का नाम सर्वोपरि है। हमें हमेशा उनके आदर्श के पालन के प्रति संकल्पित होकर मानव धर्म का पालन करना * चाहिए।