| News Details | 
		
			
                                          
                                         
                                        Flag Hosting Independence Day
                                         
                                        Posted on 16/08/2022     
                                         
                                                  
                                        दिनांक 15/08/2022 को महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ रमेश कुमार गर्ग जी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर वयोवृद्ध श्री धर्मनारायण जी सेवानिवृत्त पुलिस विभाग आयु 91 वर्ष मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ उनके सुपुत्र श्री राजकुमार जी पुलिस विभाग भी पधारे। श्री धर्मनारायण जी ने अपने शुभ करकमलों द्वारा ध्वजारोहण किया और भारत माता की जय के नारे लगाए। उनके साथ उपस्थित सभी देशप्रेमियों ने भी नारे लगाए। प्राचार्य महोदय ने उपस्थित सभी महानुभावों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी और मिठाई बांटी। मुख्य अतिथि महोदय ने सबको आशीष दिया। प्राचार्य महोदय ने वंदे मातरम् के उद्घोष से सभी को पुनः हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की ।                             
                                                                           
                                     |