| News Details | 
		
			
                                          
                                         
                                        Nesting Birds
                                         
                                        Posted on 27/05/2022     
                                         
                                                  
                                        महाविद्यालय में छात्रावास की छात्राओं ने प्राचार्य डॉ रमेश कुमार गर्ग जी  के सान्निध्य में प्राध्यापकों के साथ पक्षियों के रहने के लिए जगह जगह सुरक्षित स्थानों पर घौंसले लगाए। घौसलो में पानी और खाने के लिए दाना भी रखा गया। छात्राओं ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्य से उन्हें अपार प्रसन्नता हुई है। छात्रावास की चीफ़ वार्डन डॉ अनीता राठी जी ने कहा कि भविष्य में भी वे सामुहिक रूप से ऐसे सार्थक और प्रेरक कार्य करते रहेंगे।                             
                                                                           
                                     |