News Details
News image

?????? ?????? ??????? ?????????


Posted on 07/02/2024

 राजकीय महाविद्यालय हिसार द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में राजकीय कन्या महाविद्यालय, सैक्टर-14, गुरुग्राम की छात्राओं खुशी धनखड़ और हर्षा केसरी ने मनोविज्ञान में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा प्रिया को रसायन विज्ञान में सर्वश्रेष्ठ प्रेजेंटर का अवार्ड मिला। महाविद्यालय संयोजिका प्रो० खुशबू जैन ने बताया कि महाविद्यालय से जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, भौतिकी विज्ञान और मनोविज्ञान के मॉडल्स ने प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया था। प्रो० दीप्सी खापरा और प्रो० सोनम ने बताया कि प्रदर्शनी में हरियाणा के विभिन्न जिलों से लगभग 20 कॉलेजों के 60 मॉडल्स ने हिस्सा लिया। छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० जितेंद्रा मल्लिक ने छात्राओं और समस्त कॉलेज परिवार को बधाई और शुभकामनाएं देकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि उच्चतर शिक्षा महानिदेशालय द्वारा करवाई जाने वाली इस तरह की विज्ञानिक प्रतियोगिताएं न केवल छात्रों का बौद्धिक विकास करती हैं, बल्कि समाज को प्रदर्शनी के माध्यम से नए तकनीकी विचारों से अवगत कराती है।